कालाढूंगी (नैनीताल) : रविवार से लापता छात्र का शव सोमवार की देर शाम को दाबका नदी के किनारे से बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस छात्र की मौत डूबने से बता रही है। वहीं बच्चे का शव मिलने से स्वजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। बता दें, 15 वर्षिय छात्र के पिता ने सोमवार की शाम को दिल्ली से कोटाबाग पहुंच कर उसकी गुमशुदगी लिखाने कालाढूंगी थाने पहुंचे थे। लेकिन कुछ समय बाद ही मदन का शव मिलने की सूचना से उनके होश उड़ गए। थानाध्यक्ष नदंन सिंह रावत ने बताया की प्रथम दृष्टया छात्र की मौत डूबने से प्रतीत हो रही है।