भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह जो कुछ भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती हैं, उसके बारे में चर्चा होने लगती है.हाल ही में मोनालिसाने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी उन्होंने कई फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं. इन फोटोज को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोनालिसा का बर्थडे कितना खास रहा होगा.
भोजपुरी एक्ट्रेस ने बर्थडे के बाद अब उसी ड्रेस में एक डांस वीडियो शेयर किया है. इसमें मोनालिसा काफी हॉट दिखाई दे रही हैं. उन्होंने घुटनों से ऊपर वाली पर्पल कलर की स्कर्ट पहन रखी है, जिसमें उनके टोन्ड लेग्स दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने प्रिंटेड कलर का क्रॉप टॉप पहन रखा है. मोनालिसा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में एक्ट्रेस काफी बोल्ड दिखाई दे रही हैं.