तीर्थनगरी देवप्रयाग क्षेत्र में बारिश के साथ ही घरों में नलों से होने वाली जलापूर्ति में हरी काई के साथ प्रदूषित जल आने की शिकायत शुरू हो गई है। पिछले तीन दिनों से नगर क्षेत्र के नलों में मटमैले पानी औऱ हरि काई आने से लोग परेशान है। वहीं लोगों में इस गन्दे पानी पीने से बरसात के मौसम में बीमार होने का खतरा भी बढ़ गया है। दो दिन हुई बारिश के बाद देवप्रयाग नगर में प्रदूषित जल आपूर्ति की शिकायत सभी वार्डों से सामने आ रही है। नलों के पानी का उपयोग पीने के लिए करने वाले लोग आशंका की वजह से दो किमी दूर प्राकृतिक स्रोत या भागीरथी नदी से पीने का पानी ला रहे है। डॉ. अभिषेक भट्ट का कहना है कि, गन्दे पानी की वजह से काफी लोग बीमार हो रहे है। वहीं नगर में बच्चों को आ रहे तेज बुखार व पेचिस को नलों में आ रहा गंदा पानी एक वजह माना जा रहा है।