Read in App


• Mon, 20 Nov 2023 9:26 am IST

राजनीति

पौड़ी में सरकार के खिलाफ जमकर बरसे करन माहरा


श्रीनगर: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा  पौड़ी पहुंचे. पौड़ी में करन माहरा ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान करन माहरा ने 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं जोश भरा. करन माहरा ने प्रदेश की पांचों सीट जीतने का दावा किया. करन माहरा ने कहा वे हर जिले का भ्रमण करेंगे. साथ ही वे जन भावनाओं से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से उठाएंगे.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा जनता की समस्याओं को गंभीरता से उठाने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कांग्रेस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से जनता के मुद्दे सुने जा रहे हैं. इसके लिए ही वे उत्तराखंड के हर जिले का भ्रमण कर रहे हैं. करन माहरा ने उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे को लेकर भी बयान दिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा सरकार टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए ठोस उपाय नहीं कर रही है. उन्होंने कहा 8 दिन बीत जाने के बाद भी मजदूरों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा सभी के परिजन परेशान है. इसके बाद भी सरकार जवाब नहीं दे पा रही है.उन्होंने कहा प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है. शराब ओर खनन कारोबारियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है.