Read in App


• Fri, 28 May 2021 6:38 pm IST


घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक


पिथौरागढ़-नेहरु युवा केन्द्र पिथौरागढ़ से के स्वंयसेवक इन दिनों कोविड की रोकथाम को आगे बढ़कर प्रशासन की मदद कर रहे हैं। जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा के नेतृत्व में जिले के विभिन्न विकासखण्डों में स्वंयसेवक जनजागरुकता अभियान के साथ ही लोगों को मास्क, सेनीटाइजर समेत राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं। जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा ने बताया जिले में 18 से अधिक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तैनात हैं। सभी अपने-अपने विकासखण्डों में राशन वितरण, सेनिटाइजेशन, मास्क वितरण, कोविड केयर सेटर में निगरान प्रचार प्रसार कर लोगों की मदद कर रहे हैं। विभाग की मुहिम पर 200 से अधिक युवाओं ने सहयोग के लिए पंजीकरण कराया है। ये सभी युवा मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, कैरियर मार्गदर्शन, टीकाकरण की सकारात्मक उपलब्धियाँ बताना, टीकाकरण के प्रति चल रहे अंधविश्वास, भ्रांतियां आदि के बारे में युवाओं को जागरुकर करेंगे। कहा कि सभी राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक फ्रंट लाइन वकर्स के रूप में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं