Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Nov 2022 1:54 pm IST


आज आ सकता है बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट, जानें कहां देख सकेंगे अभ्यर्थी


बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी)  67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आज यानी 15 नवंबर को आने की उम्मीद जताई जा रही है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट  n bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि बिहार में कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए इस वर्ष लिए 6 लाख से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ये परीक्षा पहले 8 मई को आयोजित की गई थी लेकिन पेपर लीक होने की वजह से उसी दिन रद्द भी कर दी गई थी। बीपीएससी अधिकारियों के मुताबिक, इसके बाद 30 सितंबर को दोबारा से परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 4.75 लाख  अभ्यर्थी बैठे।
परीक्षा के कुछ दिनों बाद परीक्षा की प्रारंभिक आंसर की जारी की गई थी और छात्रों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 12 अक्टूबर तक का समय दिया गया था। संभावना जताया जा रही है कि आयोग परिणामों के साथ फाइनल आंसर की प्रकाशित कर सकता है।

कैसे चेक करें परिणाम

1. परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
2.  यहां  67th CCE प्रीमिल्स रिजल्ट पर क्लिक करें।
3.अब पीडीएफ फाइल ओपन करें।
4. अपना रोल नंबर चेक करें।