Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Mar 2022 3:37 pm IST

नेशनल

रूस के खिलाफ भारत का वोट


इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने बुधवार को रूस से यूक्रेन में जंग रोकने को कहा है. यह आदेश देने वाले जजों में एक भारतीय जज भी शामिल हैं. उनका फैसला चर्चा में इसलिए है क्योंकि अबतक भारत ने इस युद्ध में न्यूट्रल रुख अपनाते हुए रूस या यूक्रेन किसी का भी साथ नहीं देने का मन बनाया हुआ है.International Court of Justice के आदेश को कुल 13 जजों ने सपोर्ट किया. वहीं दो जजों ने इसका विरोध किया. विरोध करने वाले में ICJ के उपाध्यक्ष Kirill Gevorgian (रूसी) और जज Xue Hanqin (चीनी नागरिक) शामिल हैं.