Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Feb 2022 5:03 pm IST


वाद विवाद प्रतियोगिता में रेड्डी और राठ ने मारी बाजी


गुरुकुल कांगड़ी विवि के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीन प्रो. पंकज मदान ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विवि एक ऐसा विवि है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत का ज्वलंत उदाहरण है। क्योंकि यहां विभिन्न प्रदेशों से छात्र आकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस दौरान आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता मचुनुरु श्रीनिवाशुला रेड्डी (कंप्यूटर विज्ञान और इंजिनियरिंग द्वितीय वर्ष) एवं अंशुमन राठ (इलेक्ट्रानिक्स और संचार इंजीनियरिग प्रथम वर्ष) रहे। कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए डॉ. एमएम त्रिवारी ने कहा कि यहां आकर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर इलेक्ट्रानिक्स और संचार इंजीनिरिंग विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र कुशल हीरीश ने कन्नड़ लोक गीत गाया। इलेक्ट्रानिक्स और संचार इंजीनिरिंग के विमल कुमार द्वितीय वर्ष ने मैथली भाषा में कविता वाचन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एएम संजीव (कम्प्यूटर विज्ञान और इंजीनिरिंग द्वितीय वर्ष) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुयश भारद्वाज तथा एल्युमीनी छात्र सकुल गर्ग भी उपस्थित रहे।