Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Oct 2021 7:00 am IST


श्रीराम के पात्र ने रावण समेत दर्शकों को दिलाई मतदान की शपथ


पौड़ी: पर्यटन नगरी पौड़ी में आयोजित रामलीला मंचन का छठा दिन काफी खास रहा। एक तरफ दर्शकों का सैलाब और पात्रों का अभिनव किरदार आयोजन की शोभा बढ़ा रहा था तो दूसरी ओर भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण समेत अन्य पात्रों के अलावा प्रतिभागी अधिकारियों व दर्शकों को आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान की शपथ दिलाना, आयोजन को यादगार बना गया।

रामलीला में जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान आगामी विधान सभा 2022 के मध्यनजर जनपद में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता) गतिविधियों के सफल संचालन एवं संपादन के लिए रामलीला देखने पहुंचे दर्शकों, मतदाताओं के अलावा लंकापति रावण, प्रतिभागी पात्र, कमेटी के प्रतिभागी सदस्यों, पदाधिकारियों को भगवान श्रीराम के किरदार निभा रहे पात्र ने मतदान की शपथ दिलाई तथा संकल्प पत्र को संकल्प मटके में डाला गया। जिलाधिकारी डा. जोगदंडे ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में एक आदर्श नागरिक के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक करें। नये मतदाता जो एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष के पूर्ण होने वाले हैं वे फार्म छह भरकर निर्वाचक नामावली में अपना नाम अवश्य दर्ज कर मताधिकार का प्रयोग करके एक आदर्श नागरिक के रूप में सहयोग करें।