Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Mar 2023 12:27 pm IST


Rishikesh International Yoga Festival: दूसरे दिन कैलाश खेर ने बिखेरा जादू, विदेशियों ने किए योगासन


परमार्थ निकेतन में 35 वें अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन जी-20, अतुल्य भारत, पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. विशेष आध्यात्मिक सत्र में स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने योग प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया. आयोजन के दूसरे दिन सूफी गायक कैलाश खेर ने अपने अंदाज में संगीत का जादू बिखेर कर लोगों का मनोरंजन किया. परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि जीवन का प्रत्येक कर्म योगमय रूप से किया जाए तो वह परमात्मा की ओर ले जाता है. योग केवल आसनों का समूह मात्र नहीं है, बल्कि सम्पूर्ण जीवन पद्धति है. दैनिक जीवन में कब उठना, कब सोना, क्या करना, कैसे करना सब यौगिक जीवन का ही अंग है. योग में स्थित रहते हुए, सभी कर्मों को करें तो सफलता अवश्य मिलेगी।