शीर्ष भारतीय शटलर लक्ष्य सेन मुलहेम (जर्मनी) में जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले राउंड में बाहर हो गए। वर्ल्ड नंबर-12 और छठी वरीयता प्राप्त सेन राउंड-32 के मैच में विश्व के 41वें रैंक के खिलाड़ी पोपोव से हार गए। पोपोव ने यह मैच 21-19, 21-16 से अपने नाम कर लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 46 मिनट तक चला।तीन अन्य भारतीयों ने भी पहले राउंड में अपना मैच गंवा दिया। इसी के साथ इस बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 इवेंट में भारत का अभियान समाप्त हो गया। मिथुन मंजुनाथ ने कड़ी मेहनत की लेकिन सिंगापुर के चौथे वरीयता प्राप्त लोह कीन यू के खिलाफ हार गए। यू ने यह मैच 21-8, 19-21, 21-11 से अपने नाम कर लिया महिलाओं के एकल में मालविका बंसोड़ को चीन की पांचवीं वरीयता प्राप्त और विश्व नंबर छह वांग जी यी के खिलाफ 13-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, तस्निम मीर थाईलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त पोर्नपावी चोचूवोंग के खिलाफ 8-21, 10-21 से हार गईं। इससे पहले मिक्स्ड डबल्स में बी सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोननप्पा की जोड़ी मंगलवार को हार गई थी। दोनों को एडम हॉल और जूली मैकफर्सन की स्कॉटिश जोड़ी ने 10-21, 12-21, 12-21 से हराया था।