हल्द्वानी। जीतपुर नेगी कॉलोनी के नगर निगम में शामिल होने पर पहली बार कॉलोनी में पहुंचे शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। भगत ने कॉलोनी के नगर निगम में शामिल होने का श्रेय ले रहे एक कांग्रेस नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा यह तो कैल लगाई पात, कैल खाई भात मुहावरे जैसा हो गया है। यानी सारी प्रक्रिया और प्रस्ताव कैबिनेट में लाने की पैरवी, उनकी (मंत्री) की ओर से की गई लेकिन कांग्रेस के नेता खुद श्रेय लेने की राजनीति कर रहे हैं।