Read in App


• Sat, 17 Apr 2021 1:00 pm IST


कार्तिक आर्यन को मिला कंगना रनौत का सपोर्ट, बोली सुशांत की तरह इसे मत मजबूर करो


कार्तिक आर्यन को धर्मा प्रोडक्शंस ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। उन्हें धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म " दोस्ताना- 2 " से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद कंगना रनौत कार्तिक के पक्ष में उतरी हैं। उन्होंने लिखा, " कार्तिक अपने दम पर यहाँ तक पहुंचे हैं और आगे भी वो अपने दम पर काम करते रहेंगे। करण जौहर व उनकी नेपो गैंग से गुज़ारिश है कि उन्हें अकेला छोड़ दें। सुशांत की तरह उन्हें फांसी पर लटकने के लिए मजबूर न करें। गिद्दों उन्हें अकेला छोड़ दो। "