Read in App


• Tue, 29 Jun 2021 9:46 pm IST


नाबालिक के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार


हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अनुसार आरोप है कि आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर करीब 15 दिन पहले ज्वालापुर से ले गया था। ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक बीते 13 जून को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत कर बताया कि गांव बुक्कनपुर निवासी मनोज पुत्र तेजपाल उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने अपहरण की धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। दरोगा दीपक चौधरी को मामले की जांच सौंपी गई थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस के अनुसार नाबालिग ने अपने बयान में बताया है कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराएं बढ़ा दी है। कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी के अनुसार आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।