उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के अंतर्गत विभिन्न विभागों के वाहन चालक के 161 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इसके अलावा परिवहन विभाग के अंतर्गत प्रवर्तन चालक के 2 और नागरिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत डिस्पैच राइडर के 1 रिक्त पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 10 अक्टूबर तक https://www.sssc.uk.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग की ओर से सभी आवेदनकर्ताओं के लिए आवेदन करने से पहले अपना ओटीआर प्रोफाइल तैयार करना अनिवार्य किया गया है। वहीं 10 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, इसी साल दिसंबर महीने में वाहन चालक के इन 164 रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।