नामकरण समिति ने नए संसद भवन का नाम डॉ आंबेडकर पार्लियामेंट हाउस रखने की मांग को लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा.
नामकरण समिति के सदस्यों का कहना है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट कुछ दिनों में पार्लियामेंट हाउस में तब्दील होने जा रहे है. इसका काम लगभग पूरा हो चुका है और अभी नामकरण होना बाकी है. ऐसे में उन्होंने नए संसद भवन का नाम डॉ. आंबेडकर पार्लियामेंट हाउस रखने की मांग को लेकर नये संसद भवन नामकरण समिति का गठन किया गया है. ऐसे में आज समिति के प्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा है.वहीं, इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि यह बहुत ही उच्च विचार है कि देश और दुनिया को इस बात का ज्ञान हो सके कि भारत में संसदीय लोकतंत्र और बहुदलीय प्रणाली स्थापित करने में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का क्या योगदान रहा है. ऐसे में जो लोग कानून बनाने के लिए वहां जाएंगे, उन्हें इस बात का एहसास हो सके कि यह वह व्यक्ति है जिसने सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया.