Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Dec 2021 8:30 am IST


अचानक रद हुई हेमकुंड, यात्री परेशान


ऋषिकेश-कटरा (जम्मू) के बीच संचालित होने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस सोमवार को अचानक रद कर दी गई। जिससे ऋषिकेश से वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले यात्रियों के साथ इस रूट के सामान्य यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ऋषिकेश से हेमकुंड एक्सप्रेस प्रतिदिन सायं पांच बजकर 20 मिनट पर कटरा (जम्मू) के लिए रवाना होती है। सोमवार को भी हेमकुंड एक्सप्रेस ने यहां से अपने समय पर रवाना होना था, जिसके लिए यात्रियों का स्टेशन पर पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया था। मगर, सायं करीब साढ़े चार बजे अचानक कंट्रोल रूम से आए मैसेज के आधार पर यहां से रवाना होने वाली हेमकुंड साहिब एक्सप्रेस को रद कर दिया गया। इस ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यहां से यात्रा करते हैं। इसके अलावा इस ट्रेन के रूट हरिद्वार, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला कैंट, चंडीगढ़, लुधियाना, जलंधर व पठानकोट के लिए भी इस ट्रेन से यात्री सफर करते हैं।