Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 15 Aug 2021 10:30 pm IST


यहाँ आने पर पर्यटकों के कानों में गूंजेगी बीटल्स की धुनें, जानें


तीर्थनगरी में महर्षि महेश योगी की तपस्थली चौरासी कुटिया में अब अंतरराष्ट्रीय बैंड ग्रुप ‘बीटल्स’ के गीतों की धुनें यहां आने वाले देश-दुनिया के पर्यटकों के कानों में गूंजेंगी.दरअसल राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की गौहरी रेंज अंतर्गत स्वर्गाश्रम क्षेत्र में पड़ने वाली मशहूर चौरासी कुटिया को लगातार सजाने और संवारने का काम जारी है. कुटिया क्षेत्र में आधुनिक ऑडियो सिस्टम स्थापित किया है, जिससे 60 के दशक के मशहूर बैंड ग्रुप बीटल्स के गाने और संगीत पर्यटकों को सुनाई देंगे.