Read in App


• Thu, 25 Feb 2021 11:26 pm IST


एमडीडीए ने मसूरी में धवस्त किए अवैध निर्माण


देहरादून।  मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने मसूरी शहर के लाइब्रेरी क्षेत्र में एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार कश्मीरा एस्टेट के निकट एमडीडीए ने ये कार्रवाई की। एमडीडीए के सहायक अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि लाइब्रेरी क्षेत्र के निकट कश्मीरा एस्टेट में एक अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। टीम में जेई महिपाल अधिकारी, संजीव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। एमडीडीए के सहायक अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि शहर में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.