वेक्सिनेशन की रफ़्तार पर लगी ब्रेक, राज्य में 18 से 44 के लिए टीका खत्म
राज्य में एक बार फिर वेक्सिनेशन की रफ़्तार में ब्रेक लगती नज़र आ रही है। प्रदेश में वैक्सीन की कमी की वजह से लोग वापस लौट रहे हैं। वहीँ प्रदेश में कई वेक्सिनेशन सेंटर्स बंद पड़े हैं। प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीन फिलहाल उपलब्ध नहीं है। राज्य द्वारा केंद्र सरकार को जानकारी दे दी गयी है।