पौड़ी: शहर में स्वीकृत ठंडी सड़क पर एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के भूवैज्ञानिकों की आपत्ति पर ही भाजपा नेताओं ने सवाल उठाए हैं। भाजपाइयों का कहना है कि जिस स्थान को भूविज्ञानी संवेदनशील बता रहे हैं, वहां विवि ने स्वयं निर्माण कार्य किए हैं। तब इस बारे में क्यों नहीं सोचा गया।शहर के ऊपर पहाड़ी से कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट ठंडी सड़क का निर्माण होना है। इसका लोनिवि चार बार सर्वेक्षण करवा चुका है। पिछले दिनों गढ़वाल विवि के भूवैज्ञानिकों ने लोनिवि को पत्र भेजकर सड़क के एलाइमेंट पर आपत्ति जताई है। भूवैज्ञानिकों ने उक्त स्थान को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र और पिछले तीन दशक से उगाए गए औषधीय पादपों के लिए नुकसानदेह बताया है।