Read in App


• Sun, 27 Dec 2020 1:39 pm IST


रिवार्ड पॉइंट कैश कराने के नाम पर देहरादून में हुई ठगी


देहरादून। खुद को बैंक कर्मी बता रिवॉर्ड प्वाइंट कैश कराने का दिया झांसादेकर ठग ने 41 हजार रुपये ठग लिए। इसके अलावा साइबर थाने में दो और शिकायत मिली है। पहली शिकायत में देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि क्रेडिट कार्ड में मौजूद रिवॉर्ड प्वाइंट कैश करने का झांसा देकर एक जालसाज ने उनके खाते से 41 हजार रुपये उड़ा दिए। पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने बताया कि उनको एक शख्स का फोन आया। उसने खुद को बैंककर्मी बताते हुए उनसे क्रेडिट कार्ड में मौजूद रिवॉर्ड प्वाइंट को कैश कराने के लिए कहा। पीड़ित ने जब रिवॉर्ड प्वाइंट को कैश करने की प्रक्रिया पूछी तो शख्स ने उनसे क्रेडिट कार्ड का नंबर और ओटीपी पूछ लिया। यह जानकारी देते ही पीडि़त के खाते से 41,320 रुपये कट गए। दूसरी शिकायत में देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसे एक व्यक्ति ने फोन किया और खुद को उनका परिचित बताया। इसके बाद उसने पीडि़त को बातों में उलझाकर अपने बैैंक खाते में साढ़े 24 हजार रुपये मंगवा लिए। रुपये ट्रांसफर करने के बाद जब पीड़ित ने परिचित को फोन किया तो उन्होंने कहा कि कोई पैसे नहीं मांगे। पुलिस की जांच में सामने आया कि जिस खाते में रुपये मंगवाए गए, वो अलवर (राजस्थान) का है। पुलिस खाते को फ्रीज कराने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है। तीसरा मामला हरिद्वार का है।