रानीखेत (अल्मोड़ा)। आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कें अब तक दुरुस्त नहीं हो पाई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले मोटर मार्गों का बुरा हाल है। चापड़-बचूड़ी मोटर मार्ग से अब तक मलबा नहीं हट सका है। इस कारण ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि प्रांतीय खंड ने रानीखेत डिवीजन की क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने के लिए आपदा मद से 13 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है।
चापड़-बचूड़ी-बिल्लेख मोटर मार्ग चापड़ और बचूड़ी हिस्से पर बदहाल पड़ा है। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक जोशी ने कहा कि सड़क पर आया मलबा अब तक नहीं हटाया गया है। इस कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शंभू दत्त जोशी ने कहा कि यदि शीघ्र मलबा नहीं हटाया तो आंदोलन किया जाएगा। इधर लोनिवि प्रांतीय खंड के अंतर्गत रानीखेत डिवीजन की 13 सड़कें बेहद क्षतिग्रस्त हैं। इन सड़कों पर सुधारीकरण का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। रानीखेत-हल्द्वानी स्टेट हाइवे पर भुजान के पास सड़क बेहद खस्ताहाल है। यह मार्ग आपदा में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। यहां मुक्तिधाम सड़क भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त है।