Read in App


• Tue, 28 May 2024 11:05 am IST


90 मीटर गहरी खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, चालक घायल


 केदारनाथ हाईवे के फाटा-डोलिया देवी मंदिर के पास एक टेंपो ट्रैवलर वाहन 90 मीटर गहरी खाई में गिर गया है, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के संबंध में एसडीआरएफ और पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर घायल चालक का रेस्क्यू किया. इसके बाद उपचार के लिए चालक को 108 के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

बता दें कि आज सुबह टेंपो ट्रैवलर यात्रियों को सोनप्रयाग छोड़कर आ रहा था. तभी केदारनाथ हाईवे के फाटा डोलिया देवी मंदिर के पास 90 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे के संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.