Read in App


• Thu, 3 Jun 2021 6:32 pm IST


सामुदायिक सहयोग से उठे हाथ तो जुट गये संसाधन


चमोली-कोरोना के इस संकटकाल में चमोली के सुदूरवर्ती विकासखण्ड घाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संगठन आसरा ट्रस्ट ने सामुदायिक चिकित्सालय घाट को दो ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर इनवर्टर के साथ ही कोरोना के इलाज के लिए आवश्यक उपकरण ग्लब्स, मास्क फेस शील्ड सेनेटाइज़र, हेयर नेट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, पीपीई किट सहित 28 से अधिक दवायें और उपकरण घाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उपलब्ध कराई हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाक्टर मुकेश पाल , पूर्व पंचायत सदस्य ऊषा रावत और आगाज संस्था के आग्रह पर आसरा ट्रस्ट ने चमोली के इस दूरस्थ इलाके में यह सामग्री दी है। आसरा ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित बलोदी ने कहा कि आसरा ट्रस्ट का उद्देश्य दूरस्थ गांवों को सहयोग प्रदान करना है। इसी क्रम में पीपलकोटी स्थित आगाज़ फेडरेशन के अध्यक्ष जेपी मैठाणी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाट के लिए जो मांग सूची प्राप्त हुई थी। वह सभी सामग्री सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को भेजी गई।