टेलीविजन अभिनेत्री तुनिशा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में एक्टर शीजान खान इन दिनों जेल में बंद हैं। वहीं शीजान का परिवार उन्हें जेल से रिहा कराने के प्रयास में जूता है, लेकिन अभी तक वे जेल से बहार नहीं आ सके। इसी बीच अब खबर आ रही है कि शीजान खान की बहन को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। शीज़ान की मां ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिख कर अपनी फीलिंग्स जाहिर की है।
शीजान खान की मां कहकशां परवीन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शीजान खान की बहन और अभिनेत्री फलक नाज की अस्पताल के बेड से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें फलक को बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है। फोटो शेयर करते हुए शीजान की मां ने कैप्शन में लिखा, 'सबर'
इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि आखिर उनका गुनाह क्या है। शीजान की मां ने नोट में लिखा, “मुझे बस ये समझ नहीं आ रहा है कि हमारी फैमिली को सजा किस बात की मिल रही है और क्यों? शीजान मेरा बेटा पिछले 1 महीने से बिना किसी सिंगल सबूत के जेल में सजा काट रहा है, मेरी बच्ची फलक अस्पताल में भर्ती है. शीजान का छोटा भाई जो ऑटिस्टिक बच्चा है, बीमार है।'