Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Aug 2023 10:35 am IST


उत्तराखंड: इस मॉनसून सीजन प्रदेश की 1888 सड़कें हुईं बंद


देहरादून : विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले हिमालयी राज्य उत्तराखंड में हर साल प्राकृतिक आपदाओं का कहर बरसता है. इस मॉनसून सीजन में अगर पूरे प्रदेश भर में बंद हुई सड़कों की बात करें तो इस मॉनसून सीजन में 1888 सड़कें बंद हुई हैं. जिसमें से पौड़ी रीजन में अब तक सबसे ज्यादा 973 सड़कें मॉनसून सीजन में बाधित हुई हैं. दूसरे नंबर पर अल्मोड़ा रीजन में अब तक 440 सड़कें बंद हुई हैं और देहरादून रीजन में 377, जबकि हल्द्वानी रीजन में अब तक 98 सड़कें बंद हुई हैं. इनमें से ज्यादातर सड़कों को अस्थाई रूप से त्वरित आवाजाही के लिए खोल दिया जाता है. साथ ही 15 नेशनल हाईवे भी प्राकृतिक आपदाओं की वजह से बंद हुए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की 693 सड़कें इस मॉनसून सीजन में बंद हुई हैं. कुल मिलाकर अब तक के मॉनसून सीजन में 2596 सड़कें और हाइवे बाधित हुए हैं. जिनमें से ज्यादातर सड़कों को खोल दिया गया है. वहीं, कुछ सड़कें ऐसी है जिन का स्थाई समाधान संभव नहीं है और इनके लिए बड़ी डीपीआर तैयार की जा रही है.