Read in App


• Sun, 11 Apr 2021 6:52 pm IST


मध्यप्रदेश के शहडोल में भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 3.9 रही तीव्रता


मध्यप्रदेश के शहडोल में भूंकप के झटके महसूस हुए है । जानकारी के अनुसार शहडोल में जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके से लोग घरों से बाहर निकल आए। राहत भरी बात यह है कि  झटकों की तीव्रता इतनी कम थी कि कई लोगों को भूकंप का पता भी नहीं चला।राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के शहडोल में भूकंप के झटके दोपहर 12:53 मिनट पर महसूस किए गए। वहीं इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र कहां था, इसके बारे में अभी तक केंद्र की ओर से किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।