Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Dec 2024 3:32 pm IST


सुनारा गांव का बढ़ा गौरव, जल जीवन मिशन के तहत किए सराहनीय कार्य, निवर्तमान प्रधान को प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित


विकासखंड के सुनारा गांव के निवर्तमान प्रधान कुलदीप रावत का चयन जल जीवन मिशन के तहत गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के तहत उनके सराहनीय कार्य के लिए किया गया है। उन्हें आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे।

सुनारा के निवर्तमान ग्राम प्रधान कुलदीप रावत ने बताया कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में सराहनीय कार्य करने पर उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम ने उनके नाम का चयन किया है। जनपद से वे एकमात्र प्रधान हैं, जिन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति ग्राम पंचायत के अधीन स्थायी समिति होती है।

इसका कार्य केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के तहत गांव में जलापूर्ति से जुड़े कार्यों में अहम भूमिका निभाकर पेयजल योजना का प्रवंधन, संचालन, रख-रखाव करना है। उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता मधुकांत कोटियाल ने बताया कि पेयजल संचालन के लिए सक्रिय भूमिका निभाए जाने पर विभागीय सर्वेक्षण के आधार पर सुनारा गांव के प्रधान कुलदीप रावत के नाम का चयन किया गया है।