नैनीताल जिले के रामनगर महाविद्यालय में 14 लाख रुपये की लागत से बनने जा रहे क्षेत्र के पहले ओपन एयर थिएटर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. ओपन एयर थिएटर बनने से छात्र छात्राएं अब खुले रंगमंच पर अभिनय कर सकेंगे. इससे कला प्रेमियों में खुशी की लहर है.
पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में ओपन एयर थिएटर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. यह क्षेत्र का पहला ओपन थिएटर होगा. इसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राएं कई रंगमंच के कार्यक्रमों का खुले में मंचन के साथ ही कई कार्यक्रमों का खुले में आयोजन कर सकेंगे. इस विषय में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पांडे ने बताया कि ओपन एयर थिएटर बनने से छात्र छात्राओं में थिएटर सम्बन्धी प्रतिभा का विकास होगा. उन्होंने कहा कि इसके बनने से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने खुशी जाहिर की है.