उत्तरकाशी। मोरी ब्लॉक के दूरस्थ बड़ासू-अडोर पट्टी के कई गांव को जोड़ने वाली सांकरी-तालुका सहित मोताड़-सालरा मार्ग पर बिछा डामर एक माह में ही उखड़ गया। ग्रामीणों ने कहा कि पीएमजीएसवाई की ओर से गुणवत्तापूर्वक कार्य नहीं किए जाने से उक्त दोनों सड़कों पर एक माह पूर्व बिछाया डामर उखड़ गया।
स्थानीय नौनियाल सिंह राणा, राज पंवार, जगत बागटा, ह्य्दयेश सिंह ने कहा कि लोगों के आंदोलन के बाद मोरी के दूरस्थ बड़ासू और ओडार पट्टी के करीब 12 गांवों को जोड़ने के लिए सांकरी-तालुका मार्ग स्वीकृत हुआ था। सांकरी से तालुका तक करीब 12 किमी सड़क पर डामरीकरण किया गया जो उखड़ गया। इसके साथ ही तीन गांवों को जोड़ने वाले मोताड़-सालरा मार्ग की भी यही स्थिति है। स्थानीय युवाओं ने वीडियो जारी कर दिखाया है कि सड़क के डामरीकरण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। बदहाल सड़कों के कारण स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। डामर और मिट्टी एक साथ उखड़ रही है। इधर, पीएमजीएसवाई पुरोला खंड के अधिशासी अभियंता योगेंद्र कुमार ने कहा कि कोल्ड मिक्स में नियम होता है कि इस पर 24 घंटे तक वाहनों की आवाजाही न हो लेकिन स्थानीय लोग इस पर आवाजाही कर रहे हैं। इसलिए यह डामर उखड़ रहा है। जहां-जहां डामर उखड़ा है वहां ठीक करवा दिया जाएगा। साथ ही प्रशासन को भी इस संबंध में पत्र लिखा गया है।