चम्पावत: टनकपुर पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 129.60 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 20 लाख आंकी जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी मूल रूप से यूपी के निवासी हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग स्मैक की बड़ी खेप पहाड़ में युवाओं को उपलब्ध कराने के साथ साथ नेपाल राष्ट्र में सप्लाई करते हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व में पकड़े गये स्मैक तस्करों से पूछताछ में इनके नाम प्रकाश में आये थे। उसके बाद से ही एसओजी-एडीटीएफ की टीम इनकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी।