Read in App


• Wed, 17 Jan 2024 10:29 am IST


लक्सर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन का खेल ! सरकारी भूमि खोदकर माफिया उड़ा ले गए आरबीएम


लक्सर: लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. खनन के अवैध कारोबार को रोकने में पुलिस-प्रशासन नाकाम साबित हो रही है. बालावाली से लेकर भोगपुर तक गंगा क्षेत्र व सरकारी भूमि पर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है. खनन माफियाओं ने रात के अंधेरे में गंगा व ग्राम समाज की सरकारी भूमि को जेसीबी से खोदकर चालीस हजार घन मीटर आरबीएम निकाल लिया. जिसके बाद अलग-अलग क्षेत्र के दो राजस्व उप निरीक्षकों द्वारा अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन का खेल थम नहीं रहा है. भोगपुर से लेकर बालावाली तक गंगा और बाणगंगा, ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है. इन इलाकों में गंगा व बाणगंगा के अलावा, ग्राम पंचायत, वन विभाग और निजी नाप की भूमि पर अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है. शाम ढलते ही यहां जेसीबी गरजने लगती हैं. इसके बाद सुबह होने तक अवैध खनन को ठिकाने लगा दिया जाता है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अवैध खनन में लिप्त वाहनों को पकड़कर उन पर कार्रवाई कर अपने कर्तव्य को पूरा कर लेते हैं. जिसका कोई असर खनन करने वालों पर नहीं पडता. जुर्माना भरने के बाद दोबारा अवैध खनन शुरू हो जाता है.

खनन माफियाओं ने रात के अंधेरे में निहंदपुर तथा भोगपुर क्षेत्र में जेसीबी से गंगा व ग्राम समाज की सरकारी भूमि को खोदकर बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए है और यहां से चालीस हजार घन मीटर से अधिक आरबीएम निकाल लिया गया. मामले को लेकर नेहंदपुर के राजस्व उपनिरीक्षक गोविंद सिंह तथा भोगपुर क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह द्वारा अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं एसडीएम गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि खनन माफियाओं को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा. वहीं इन्होंने कहा कि जेसीबी और डंपर को सीज किया गया है, जो लोग जेसीबी लेकर फरार हो गए थे, जिनकी तलाश जारी है. वहीं अवैध खनन भोगपुर, बालावाली, भिक्कमपुर, सुल्तानपुर, प्रतापपुर, पचेवली, रायसी, बिशनपुर कुंडी, रामपुर रायघटी, नेहंदपुर, अलावलपुर आदि कई इलाकों में गंगा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.