गोपेश्वर: भारत तिब्बत चीन सीमा से लगी नीती-मलारी घाटी के ग्रामीणों की दुश्वारियां बढ़ती जा रही है। पहले से ही बारिश के कारण नीती-मलारी सड़क जगह जगह अवरुद्ध हो रही है। अब सीमा सड़क संगठन के हाईवे चौड़ीकरण कार्य के दौरान विस्फोट करने से चट्टान सड़क पर आने से आवाजाही में दिक्कतें हो रही है। सोमवार को नीती गांव की बीमार महिला को जब ग्रामीण अस्पताल ला रहे थे, तो उसी दौर नीती के निकट काली मंदिर में सीमा सड़क संगठन के विस्फोट करने से चट्टान सड़क पर आने से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। ऐसे में ग्रामीणों ने पीठ पर लादकर महिला को दूसरी छोर पहुंचाया। फिर वाहन से उसे अस्पताल तक लाकर भर्ती कराया गया।