भारत के कई राज्यों में कोरोना का कहर जारी है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 94 नए मरीज पाए गए।
इसी के साथ राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 11,53,022 हो गई है। और आज दो लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
जबकि अभी वहीं 25 लोगों ने घर में आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है। इसी के साथ राज्य में कोरेना के 11,38,581 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं। और अभी 406 मरीज उपचाराधीन हैं। जबकि राज्य में वायरस से अब तक 14,035 लोगों की मौत हो चुकी है।