Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Oct 2022 12:00 am IST

नेशनल

शशि थरुर बोले, उम्मीदवारों के बीच सार्वजनिक बहस से लोगों में पैदा होगी पार्टी के लिए दिलचस्पी


कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मुकाबला केवल दो उम्मीदवार शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बचा है। 

अध्यक्ष पद के लिए मतदान 17 अक्तूबर को कराया जाएगा जबकि, 19 अक्तूबर को परिणाम आएंगे। इन सब के बीच चुनावी प्रक्रिया को लेकर शशि थरूर ने कहा कि, वह उम्मीदवारों के बीच सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हैं क्योंकि इससे लोगों की उसी तरह से पार्टी में दिलचस्पी पैदा होगी, जैसे कि हाल में ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व पद के चुनाव को लेकर हुई थी। 

थरुर ने कहा कि, उम्मीदवारों के बीच विचारों का आदान-प्रदान पार्टी के लिए फायदेमंद होगा। कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के दिलों में नेहरू-गांधी परिवार की हमेशा खास जगह रही है और रहेगी। कांग्रेस की मौजूदा चुनौतियों का जवाब प्रभावी नेतृत्व और संगठनात्मक सुधार के संयोजन में निहित है। 

थरूर ने कहा कि संगठनों का उच्च स्तर पर नेतृत्व करने का मेरा विश्वसनीय ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। संयुक्त राष्ट्र के जन सूचना विभाग के अवर प्रभारी महासचिव के तौर पर मैंने दुनियाभर में 77 कार्यालय में 800 से अधिक कर्मियों के संयुक्त राष्ट्र के सबसे बड़े विभाग के संचार का जिम्मा संभाला था। इसे देखते हुए कई लोगों ने मुझे संयुक्त राष्ट्र संगठन का नेतृत्व करने के लिए चुनाव लड़ने का अनुरोध किया था।