Read in App


• Tue, 18 May 2021 8:34 am IST


उत्तराखंड: 27 साल की महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान


हरिद्वार में आरपीएफ में तैनात महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला कांस्टेबल रेलवे कॉलोनी में बने क्वार्टर में रहती थी। शनिवार को उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला। इस घटना की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वाली महिला कांस्टेबल की शिनाख्त मनुजा डोभाल के रूप में हुई। मनुजा सिर्फ 27 साल की थी, उसका परिवार देहरादून के त्यूनी में रहता है। शुरुआती तौर पर पुलिस इसे खुदकुशी का केस बता रही है, लेकिन मनुजा ने खुदकुशी क्यों की, इसका पता नहीं चल सका है। मनुजा की तैनाती मार्च 2021 में हरिद्वार आरपीएफ में हुई थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।