Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Jul 2022 7:30 am IST

मनोरंजन

पोन्नियिन सेलवन -1: चोल कमांडर के रूप में कार्थी का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, देखें


निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' की टीम ने मंगलवार को फिल्म में चोल सेना कमांडर वंथियाथेवन के रूप में अभिनेता कार्थी का पहला लुक जारी किया। यूनिट की ओर से आदित्य करिकालन के रूप में विक्रम के लुक को जारी करने के एक दिन बाद फिल्म से कार्थी का लुक सामने आया है।

ट्विटर पर कार्थी ने कहा, "आपके आशीर्वाद के साथ, आपके लिए #Vanthiyathevan और #Semban (घोड़ा) ला रहा हूं।"

फिल्म, जिसका पहला भाग इस साल 30 सितंबर को रिलीज होगा, पांच भाषाओं- तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी। ये फिल्म फेमस लेखक कल्कि के क्लासिक तमिल उपन्यास 'पोन्नियिन सेलवन' पर आधारित है। मणिरत्नम की ओर से अपना ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाली यह फिल्म देश में अब तक की सबसे महंगी परियोजनाओं में से एक होगी।