डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर टिहरी जिले के विभिन्न स्थानों में श्रद्धांजलि सभा और गोष्ठी का आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने देश में सामाजिक न्याय की नींव रखी। युवाओं से उनके आदर्शों को जीवन में उतारने और समाज में समरसता लाने का आह्वान किया गया। इधर, घनसाली में आंबेडकर जन विकास समिति की ओर ब्लॉक मुख्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। गोष्ठी में डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए उन्हें आत्मसात करने की बात कही। इस दौरान छात्रों के मध्य क्विज आयोजित की गई। विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महावीर धनियाल, दिनेश भजनियाल,आरबी सिंह, दीपक शाह, प्रेम लाल, बॉबी श्रीवाल आदि मौजूद रहे।