बॉलीवुड में आमतौर पर दो तरह के कलाकारों से सामना होता है। एक वे जो फिल्ममेकर्स के आगे पीछे घूमते हैं और सिस्टम में बने रहने की कोशिश में लगे रहते हैं। वहीं दूसरे वे जिनके लिए अपना स्वाभिमान पहले होता है बाकी सब बाद में। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म ‘दादा लखमी’ बनाने वाले कलाकार यशपाल शर्मा दूसरी जमात के कलाकारों में आते हैं। बे हिंदी सिनेमा में 25 साल से काम कर रहे हैं लेकिन उनकी खुद्दारी और वक्त की पाबंदी आज भी उनकी पहचान है, जिसका एक नमूना एक बार फिर मुंबई की मीडिया को देखने को मिला, उनकी अपनी ही फिल्म ‘छिपकली’ के कार्यक्रम में। ये कार्यक्रम बीती शाम आयोजित हुआ था।
बता दें कि यशपाल शर्मा की फिल्म 'छिपकली' का गीत 'जिंदा हूं मैं' मंगलवार की शाम मुंबई में लांच हुआ। इस अवसर पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे यशपाल शर्माकार्यक्रम के आयोजकों पर खूब भड़के। खबरों की मानें तो गाने की लांचिंग का समय शाम पांच बजे था लेकिन तीन घंटे बाद भी जब कार्यक्रम नहीं शुरू हुआ तो यशपाल शर्मा ने आप खो दिया और आयोजकों पर भड़क गए।