बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर फिल्म 'गुमराह' को लेकर एक आधिकारिक अपडेट सामने आया है। दरअसल इस फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। बता दें कि फैंस इस फिल्म की एक झलक पाने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब उन लिए खुशखबरी है और अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, निर्माताओं ने आज (28 फरवरी) को आधिकारिक घोषणा करके फिल्म की टीजर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।