Read in App


• Mon, 18 Jan 2021 6:52 pm IST


परिवहन आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया



देहरादून। सोमवार से राष्टीय सड़क सुरक्षा माह शुरू हो गया है। यह 17 फरवरी तक चलेगा। पहले दिन आरटीओ परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चैधरी ने जागरूकता बाइक रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं का कमी करना है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि पिछले पांच सालों में 40 प्रतिशत तक प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।

जबकि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु में भी 35 प्रतिशत की कमी आई है। इसका प्रमुख कारण लोगों में जागरूकता है। बाइक रैली से पूर्व यातायात नियमों से संबंधित एक क्वीज का आयोजन किया गया। सही जबाव देने वाले लोगों को विभाग द्वारा मौके पर ही पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया गया। जीजीआईसी राजपुर के बच्चों ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से की। मंच का संचालन एआरटीओ पवर्तन रश्मि पंत ने की। कार्यक्रम में मौजूद उप परिवहन आयुक्त सुधांशु गर्ग, आरटीओ डीसी पठोई, आरटीओ संदीप सैनी, एआरटीओ द्वारिका प्रसाद आदि उपस्थित रहे।