चंपावत: दमकल विभाग ने अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत सीएकेडमी लोहाघाट के छात्राओं को आगजनी की घटनाओं से बचाव के बारे में जानकारी दी। अग्निशमन द्वितीय कमान अधिकारी श्याम बहादुर थापा के दिशा निर्देशन में दमकल कर्मियों ने सीएकेडमी में छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय स्टॉफ को आग से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के बारे में बताया। उन्होंने आगजनी की घटनाओं में अपने को बचाते हुए आग में फंसे लोगों को बचाने के बारे में बताया। इस दौरान अग्निशमन सुरक्षा पर निबन्ध और पोस्टर पर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।