Read in App


• Fri, 8 Mar 2024 10:53 am IST


पौड़ी की उपेक्षा का आरोप लगाकर सड़कों पर उतरे ग्रामीण, निकाली जना​​धिकार रैली


पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी की लगातार उपेक्षा होने के बाद लोगों का गुस्सा अब शासन प्रशासन पर निकल रहा है. संयुक्त संघर्ष समिति ने एक बार फिर से शहर के विभिन्न मार्गों में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. चेतावनी दी कि शीघ्र ही शहर की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.गुरुवार को शहर की वि​भिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर शहरवासी रामलीला मैदान में एक​त्रित हुए. तय योजना के तहत उन्होंने अपर बाजार, एजेंसी चौक, माल रोड, बस स्टेशन पहुंचे. बस स्टेशन में समिति के पदा​धिकारियों ने व्यापारियों और शहरवासियों को एकजुट होने का आह्वान किया. चेतावनी दी कि जल्द समस्याएं हल नहीं हुई तो चक्काजाम किया जाएगा. इतना ही नहीं, शहर के स्कूल, कॉलेज, सरकारी विभागों में तालाबंदी की जाएगी.संयुक्त संघर्ष समिति ने शहर में अधिकार रैली निकाली. रैली रामलीला मैदान से शुरू हुई. यहां पर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि समिति पिछले लंबे समय से शहर में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था करने, जिला अस्पताल को पीपीपी मोड़ से हटाने, व्यापारियों पर लगाए जा रहे ट्रेड लाइसेंस शुल्क को समाप्त करने, अतिक्रमण हटाने, जलकर-भवनकर में कमी करने, नगरपालिका में ठेकेदारों के लिए रजिस्ट्रेशन खोलने सहित विभिन्न समस्याओं के हल की मांग उठा रही है. जिसको लेकर समिति ने बीती 22 फरवरी को जनाक्रोश रैली निकाली थी.