हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कालोनियों में जलभराव गंभीर समस्या बन रही है तमाम दावे करने के बावजूद भाजपा के विधायक और भाजपा सरकार इस समस्या का कोई समाधान नहीं कर पाई है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन कौशिक ने कहा कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता जलभराव से निजात की मांग कर रही है। बरसात के कारण रानीपुर विधानसभा के कई क्षेत्रों में सड़कें बरसाती पानी से लबालब भर जाती हैं। सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित, रामधाम कालोनी, बैरियर नंबर छह आदि क्षेत्रों में बरसाती पानी भर जाता है। लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिवर्ष बरसात में व्यापारियों को जलभराव के कारण नुकसान झेलना पड़ रहा है। शिवालिक नगर क्षेत्र की स्थिति भी खराब है। रामधाम कालोनी में जलभराव से लोग त्रस्त आ चुके हैं। बरसात के अलावा मकानों से निकलने वाले गंदे पानी के निकासी का भी कोई समाधान नहीं है। डेंगू का खतरा भी लोगों के ऊपर मंडरा रहा है। शिवालिकनगर नगर पालिका के गठन के पश्चात भी जलभराव की समस्या से लोगों को कोई निजात नहीं मिल पा रही है। बरसाती पानी के कारण सड़कें टूट चुकी हैं। सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं। जिससे वाहन चालकों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। रानीपुर विधायक आदेश चैहान जनसमस्याओं के निराकरण में उचित कदम नहीं उठा रहे हैं। नवीन कौशिक ने कहा कि रानीपुर विधानसभा का समग्र विकास किया जाना चाहिए। क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं। वर्षो से जलभराव की समस्या से जूझ रहे सुभाषनगर वासी मानसिक रूप से परेशान हैं। टिहरी विस्थापित कालोनी का भी हाल खराब है। दो सो तीन फीट पानी भर जाता है। सड़कों पर आवाजाही नहीं हो पाती है। विधायक आदेश चैहान को जनता के हितों में फैसला लेना चाहिए। जलभराव से निजात दिलायी जाए।