14 फरवरी को उत्तराखंड में हुए चुनाव का नतीजा अब 10 मार्च को आने वाला है। नतीजों से पहले 7 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के एग्जिट पोल आ गए हैं। एग्जिट पोल में कहीं भाजपा तो कहीं कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। इन सब के बीच आज कांग्रेस की अहम बैठक रखी गयी है। उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ उत्तराखंड प्रशिक्षक के रूप में देहरादून पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा बैठक ले रहे हैं।