DevBhoomi Insider Desk • Sat, 18 Dec 2021 9:30 pm IST
खेल
गंभीर बने लखनऊ आईपीएल टीम के मेंटर, कहा- जीतने की आग अब भी मेरे अंदर जलती है
केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के मालिकाना हक वाली लखनऊ आईपीएल टीम का मेंटर बनाया गया है। गंभीर ने ट्वीट किया, "जीतने की आग अब भी मेरे अंदर जल रही है...एक विजेता की विरासत छोड़ने की इच्छा अब भी मुझे जगाती है...मैं ड्रेसिंग रूम के लिए नहीं बल्कि यूपी की आत्मा के लिए काम करूंगा।"