Read in App


• Sun, 6 Jun 2021 8:19 pm IST


शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर युवती से करता रहा दुष्कर्म


शादी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक कर्मचारी ने युवती से शारीरिक संबंध बनाये। आरोप है कि किसी को भी इस बारे में बताने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि यूपी के बिनजौर निवासी एक युवती हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराये पर रहती है। युवती का आरोप है कि उसकी मुलाकात सिडकुल की एक नामी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी राज मोहन पुत्र रामपाल निवासी साधारनपुर, देवबन्द, सहारनपुर से हुई थी। दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे।