Read in App


• Sun, 25 Feb 2024 2:00 pm IST


कुमाऊं में बैठकी होली के कार्यक्रम शुरू


उत्तराखंड के कुमाऊं की पारंपरिक होली की पहचान पूरे देश दुनिया में की जाती है. होली में अभी एक महीने का समय है, लेकिन कुमाऊं में होली का आयोजन शुरू हो गया है.महिलाओं और पुरुषों की जगह-जगह बैठकी होली शुरू हो गई है. शिखर सांस्कृतिक विकास समिति अल्मोड़ा की ओर से हल्द्वानी के नवाबी रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में महिला होली महोत्सव का आयोजन हुआ. जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभा किया और होली गायन किया. वहीं लोगों ने भी होली गायन का जमकर लुत्फ उठाया.