हल्द्वानी। बारिश के कारण रानीबाग के पास भीमताल रोड पर बने 53 साल पुराने पुल को जोड़ने वाली सड़क (एप्रोच रोड) टूटकर खाई में समा गई। पुलिस और प्रशासन ने इस सड़क पर आवागमन बंद कर दिया है। सड़क के टूटने से पुल को खतरा पैदा हो गया है। हालांकि लोनिवि के अधिकारियों ने पुल को सही बताते हुए प्रशासन से एप्रोच रोड सही करने के लिए चार दिन का समय मांगा है।